भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताले नासूर के / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चला गया दिन
हमको झूर के<ref>झकझोर कर (देशज शब्द)</ref>
जाते-जाते देखा घूर के
चला गया दिन

बटी हुई रस्सी के बल खुले
मैले हो गए हम धुले-धुले
मकड़ी के जाले-सा पूर के
चला गया दिन

भीतर की कसक हुई बाहरी
की ऐसी तीखी जादूगरी
खोल गया ताले नासूर के
                  चला गया दिन

शब्दार्थ
<references/>