Last modified on 6 जुलाई 2007, at 11:53

तुमने कोई सवाल पूछा है / सुरेश सलिल


तुमने कोई सवाल पूछा है

या मिरा हालचाल पूछा है


कोई इसका जवाब दे भी क्या

एक ऎसा बवाल पूछा है


हो चुके होंगे बेज़ुबाँ लाखों

यार, तुमने कमाल पूछा है


(रचनाकाल : 1997)