Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:42

तुम्हारे छोटे-से ह्रदय में एक झरना है / एमिली डिकिंसन

तुम्हारे छोटे-से ह्रदय में एक झरना है,
जहाँ शर्मीले फूल बहते हैं,
और लजीले पक्षी पानी पीने नीचे उतरते हैं,
और परछाइयाँ काँपती हैं-

वह इतनी निस्तब्धता से बहता है,
कि कोई जान नहीं पाता,वहाँ कोई झरना है,
और फिर भी तुम्हारे जीवन का छोटा-सा घूँट
रोज़ वहाँ पर पी लिया जाता है-

मार्च में जब नदियों में बाढ़ आती है,
और पहाड़ों से बर्फ़ तेजी से नीचे आती है,
और पुल बहुधा डूब जाते हैं,
इस छोटे-से झरने की ओर क्यों देखें

और फिर, सावधान रहना, अगस्त में
जब चारागाह झुलसे हुए हों,
कहीं ऐसा न हो,जीवन का यह छोटा-सा झरना,
किसी जलती हुई दोपहर में सूख जाए !


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे