Last modified on 13 अप्रैल 2015, at 14:42

तुम किसी तौर मेरे हो जाते / कांतिमोहन 'सोज़'

तुम किसी तौर मेरे हो जाते ।
दूर सारे अन्धेरे हो जाते ।।

फिर से रातों को चान्द मिल जाते
फिर से रौशन सवेरे हो जाते ।

तेरी ज़ुल्फ़ों से बदके होड़ यहाँ
लाख साए घनेरे हो जाते ।

एड नज़रे-करम नहीं वर्ना
कितने शायर चितेरे हो जाते ।

एड इशारा ही कर दिया होता
ख़्वाब अपने कमेरे हो जाते ।

दिल में शहनाई गूँजने लगती
घर में सुख के बसेरे हो जाते ।

सोज़ कुछ और तुझको जीना था
कौन जाने वो तेरे हो जाते ।।