भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम थे तो दुश्वारी अच्छी लगती थी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
तुम थे तो दुश्वारी अच्छी लगती थी
हम को बात तुम्हारी अच्छी लगती थी
छोटी छोटी खुशियाँ ढूंढा करते थे
बच्चों की किलकारी अच्छी लगती थी
होंठ हिले तो दर्द भरे नग़मे फूटे
चुप चुप सी दुखियारी अच्छी लगती थी
प्यासे होठों का तिश्नगी नसीब रहा
पानी की हर झारी अच्छी लगती थी
ख़ंजर ले कर दोस्त गले मिलने आया
पहले सब से यारी अच्छी लगती थी
नींद भरी उन जागी जागी आँखों में
ख्वाबों भरी खुमारी अच्छी लगती थी
तनहा हम को बीच राह में छोड़ गया
उस की सूरत प्यारी अच्छी लगती थी