भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तृष्णा बसाक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तृष्णा बसाक
Trishna Basak.jpg
जन्म 29 अगस्त 1970
निधन
उपनाम
जन्म स्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
तृष्णा बसाक बांग्ला साहित्य जगत की एक जानी-मानी और चर्चित कवि एवं कथाकार हैं। उनके लेखन की समृद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस अल्प वय में ही उन्होंने 9 से अधिक उपन्यास और कई कविता संग्रह के साथ एकाधिक चिंतन परक पुस्तकें साहित्य-जगत को दिया है। उनकी प्रस्तुत कविताओं में बांग्ला भाषा की लय और अभिव्यक्ति क्षमता को लक्षित किया जा सकता है। उनकी कविताओं का प्रतिरोध किस तरह कवित्व में ढलकर उल्लेखनीय हो जाता है यह देखने समझने और दर्ज करने की बात है। तृष्णा जी इला चंद स्मृति पुरस्कार, सोमेन चन्द स्मुति पुरस्कार आदि कई पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं । तृष्णा बसाक मैथिली से बांग्ला में अनुवाद भी करती हैं ।
जीवन परिचय
तृष्णा बसाक / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ