भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दरिया / पवन कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अक्सर
हमने देखा है
थमे हुए सैलाबों में,
या रूके हुए तालाबों में
कुछ गंदला सा जम जाता है
ऐसी ही कुछ
आँखों के अन्दर
थमे हुए दरिया में भी हो सकता है
इस दरिया को रोको मत
मुमकिन है
जि’यादा दिन तक ठहरे रहने से
ये दरिया भी गंदला हो जाये।