भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दस्तकें देकर बढ़ती है परेशानी हवा / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
दस्तकें देकर बढ़ती है परेशानी हवा
मैं तो दीवाना हूँ मुझसे बढ़ के दीवानी हवा
रास्ते में ये रुके ठहरे नहीं इसका मिज़ाज
बेनियाज़ी से रवां हर पल है सैलानी हवा
अपनी तेज़ी से उड़ाती है कभी मेरा लिबास
पूछती है इस तरह क्या मुझसे बेगानी हवा
आ गई कल रात कमरे में मिरे पिछले पहर
कर गई बैचैन मुझको एक अनजानी हवा
मेहर इसमें इक महक मानूस सी मुझको मिली
जाने किस कूचे से आई जानी पहचानी हवा।