भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दामिनी / जगदीश गुप्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दामिनी !
किन्तु प्रिय के सजल श्यामल
पंथ की अनुगामिनी !

लाल मेंहदी से रचे कर,
युगल पग पूरित महावर,
इन्द्रधनुषी मौर भूषित
जलद की सहगामिनी !
                  दामिनी !

नूपुरों में बून्द के स्वर,
किंकिणी से ध्वनित अम्बर,
थिरकती फिरती क्षितिज के
छोर तक अविरामनी !
                 दामिनी  !

सुरमई बादल-कलश भर
ढालती प्यासी धरणि पर,
गगनचारी, सलिल-बाला,
प्रिय - मिलन-क्षण-कामिनी !
          स्वर्ण-रंजित दामिनी !