भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिखता है बाहर से जाता जो / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिखता है बाहर से जाता जो
भीतर से जाता है कौन
सूनापन ठहराता / गहराता मौन !

कितने सन्दर्भ
तैरकर
उड़ जाते आँखों की राह
अर्थहीन हो जाती
हर चंचल चाह,

गाली-सी दे जाता पुरवैया पौन !

कितना नैराश्य
ओढ़कर
बेचैनी जाती है डूब
अर्थवान हो उठती
सांसों की ऊब,

अपने में बतियाता अपना ही भौन !

03 मार्च 1974