भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिये की लौ से हवा को पछाड़ देता है / देवेन्द्र आर्य
Kavita Kosh से
दिये की लौ से हवा को पछाड़ देता है ।
वो एक नज़र से अँधेरे को फाड़ देता है ।
रथी रहा न कोई ना कोई विरथ हरदम
ये वक़्त वक़्त को धरती में गाड़ देता है ।
दिनन के फेर हैं चुप बैठ देखिए रहिमन
समय बसाने के पहले उजाड़ देता है ।
ये मुफ़लिसी है कि अज्ञान है कि कमज़र्फ़ी
ये क्या है वो मुझे जब देखो झाड़ देता है ।
लगा न बैठे कोई शेर-ओ-शायरी दिल से
अदब दिमाग़ का नक़्शा बिगाड़ देता है ।
जो एक बार पनप जाए शक का यह कीड़ा
जमी-जमाई गृहस्थी उजाड़ देता है ।
हमारा होना न होना है फ़ायदे से जुड़ा
दरख़्त अपने ही पत्तों को झाड़ देता है ।