भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल की बे-इख़्तियारियाँ न गईं / 'रशीद' रामपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की बे-इख़्तियारियाँ न गईं
न गईं आह ओ ज़ारियाँ न गईं

दिन को छूटा न इंतिज़ार उन का
शब को अख़्तर-शुमारियाँ न गईं

न छुपा गिर्या-ए-शब-ए-फ़ुर्कत
रूख़ा से अश्कों की धारियाँ न गईं

आ गए वो भी वादे पर लेकिन
आह की शोला-बारियाँ न गईं

तंग आ कर वो चल दिए घर को
जब मिरी अश्क-बारियाँ न गईं

उस ने ख़त फाड़ कर कहा ये ‘रशीद’
तेरी मज़मूँ-निगारियाँ न गईं