भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीनदयाल कृपाल गुपाल बिना तुम संकट कौन हरेंगे / नाथ कवि

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीनदयाल कृपाल गुपाल बिना तुम संकट कौन हरेंगे।
धान लियौ बहुरे ने सभी कहौ कैसे बिचारेन के पेट भरेंगे।
‘नाथ’ किसान कौ मान बढ़ै और ज्ञान चढ़ै जब का न करेंगे।
काहे कौ सोच करौ मनमें अब भारत के दिन फेर फिरेंगे॥