भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर तक मायूसियों की रेत है बिखरी हुई / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
दूर तक मायूसियों की रेत है बिखरी हुई
आरज़ू ही यास के सहरा में नाखलिस्तान है
अपनी मर्ज़ी से ही मैंने गुमरही की अख्तियार
वरना मंज़िल का पता है राह की पहचान है
ज़िन्दगी बेरंग है ग़म की लकीरों के बग़ैर
इनके दम से ही तो नक़्शे-ज़िन्दगी में जान है
सुब्ह होते ही चला जायेगा मंज़िल की तरफ
इस सराए में मुसाफ़िर रात का मेहमान है
क्या कहें दौरे-तमन्ना में है कैसी ज़िन्दगी
काग़ज़ी फूलों का जैसे मेज़ पर गुलदान है
शाहराहों पर कोई चलता नज़र आता नहीं
अब पुरानी राह पर चलना भी कस्र-ए-शान है।