भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर बैठा हूँ हर हक़ीक़त से / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर बैठा हूँ हर हक़ीक़त से।
तुमको देखा नहीं है मुद्दत से।

क्या सबब है मेरी उदासी का,
सोचते काश, तुम ये फ़ुर्सत से।

पत्थरों की हसीन बस्ती में,
कुछ न बनता है यों शिकायत से।

अब मुहब्बत की राह छोड़, ऐ दिल,
आदमी तुल रहा है दौलत से।

सह सकूँ मैं सभी तुम्हारे ग़म,
ज़िन्दगी-भर ख़ुशी से, हसरत से।