भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखो जी देखो एक बार इस तरफ़ देखो / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो जी देखो इक बार इस तरफ़ देखो
ये दिल बना है शीशे का
पत्थर पे इस को मत फेंको
छोड़ो जी छोड़ो ऐसी बनावटी बातें
हम ने तो ऐसी उलझन में
काटी हैं सैंकड़ों रातें

बहारों को आये हुए चार दिन
हमें दिल लगाये हुए चार दिन
देखो न तोड़ो ऐसे सुहाने सपने को
ये दिल बना है शीशे का ...

दुआ दो कि ये दिल रहम कर गया
कहो ये कि जादू असर कर गया
जादू है किस का मालूम नहीं अपने को
ये दिल बना है शीशे का ...