देख्या करो भगवान, इस दुनियां के नजारे / दयाचंद मायना
देख्या करो भगवान, इस दुनियां के नजारे...टेक
म्हारा हिन्दुस्तान पढ़ैगा कद सी, सब दुनियां पढ़गी
कोए कह म्हारी उतरी इज्जत, बणीयां की बढ़गी
कोए कह धजा शिखर में, पण्डितां की चढ़गी
कोए कह अछूता की जड़, चोए म्हं गड़गी
उस ईश्वर के घर, छोटे-बड़े एक सै सारे...
हिन्द के कारण बोस, घर गाम छोड़गे
स्यान दीखती कोन्या, बाकी नाम छोड़गे
जवाहर लाल के ऊपर सारा काम छोड़गे
जवाहर लाल के ऊपर सारा काम छोड़गे
किस खूंट म्हं जा छुपे, तुम भारत के सितारे...
थारे आपस के म्हं झगड़े और फसाद हो गए
उन वीरों की दया तै, हम आजाद हो गए
अब ज्यादा कानून थारै, याद हो गए
थारा कुछ ना बिगड़ा, वो ए खुद बर्बाद हो गए
अफसोस है हिन्द महात्मा, पिस्तौल से मारे...
लड़ै आपस के मां हिन्दू मुस्लिम हेज ना रहे
ब्रिटिश आले तख्ते, कुर्सी मेज ना रहे
लार्ड माउंट बेटन जैसे तेज ना रहे
मुँह काला करकै काढ़़ दिए, अंग्रेज ना रहे
लाया करो ‘दयाचन्द’ जय हिन्द के नारे...