भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देहगीत 1 / एम० के० मधु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


देह-
अनबोलते शब्द
देह-
अनसुने स्वर
देह-
झंकृत वीणा का
मौन राग
सांसों की गुफा में
सुलगती आग
पेड़ों की छांव में
गहरी नींद
समुद्र की गोद में
डोलती लहर
पहाड़ की बांह में
लरजते निर्झर

देह-
एक लंबा सफर
कभी शाम कभी दोपहर
पीती कुछ अमृत
कुछ जहर
देह-
गुलमोहर और अमलतास
देह-
स्पर्श का सुखद अहसास
मेरा उसका
निश्छल विश्वास

देह-
एक बड़ा सेतुबंध
बिन लड़े
कभी जीतती बड़ी जंग
और लड़कर भी
कभी हारती
जीवन का द्वन्द्व
देहों की दुनिया में
देह छोड़ती
एक बड़ा प्रश्न।