Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:09

दौड़ / शरद कोकास

मनुष्य की जन्मजात प्रवृत्ति नहीं है यह
फिर भी कुछ लोगों ने
जन्म लेते ही दौड़ना शुरू किया

कुछ लोगों ने सहारा लिया और चलने लगे
चलते चलते उन्हें लगा अब दौड़ना चाहिए
जहाँ हर कोई दौड़ रहा हो
वहाँ एक जगह खड़े रहना
वर्तमान से असहमति माना जा सकता है

दौड़ना उनके संस्कारों में शामिल नहीं था
सो वे लड़खड़ाए
गिर पड़े हाँफते-हाँफते
फिर उठे और दौड़ने लगे
उन्हें दौड़ता देख मैं भी दौड़ा
हालाँकि दौड़ में मैं सबसे पीछे था

कोई नई बात नहीं थी यह
पर खरगोश और कछुए की कहानी
मैंने सुन रखी थी।

-1997