भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुन्ध के उस पार राहें हैं / फूलचन्द गुप्ता
Kavita Kosh से
धुन्ध के उस पार राहें हैं
मंज़िलें हैं, मुक्त बाहें हैं
देख टूटे पँख में अब भी
उड्डयन की चन्द चाहें हैं
तोड़ दे सारी सलाखें अब
पेड़ पर लाखों पनाहें हैं
बेबसी ताबूत है, यारो !
बन्द इसमें, मौन आहें है
जो कफ़स कमज़ोर है उसपे
देर से मेरी निगाहें हैं