भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ध्यानमग्र हनुमान नाचते गाते / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग रागेश्वरी-तीन ताल)
ध्यानमग्र हनुमान नाचते गाते राम-नाम अविराम।
जय सियाराम, जय सियाराम, जय सियाराम, जय सियाराम॥
जय रघुनायक, जय सुखदायक, जय वरदायक, जय सियाराम।
जय सियाराम, जय सियाराम, जय सियाराम, जय सियाराम॥