भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र पे है चढ़ा आला विकास का चश्मा / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नज़र पे है चढ़ा आला विकास का चश्मा
ग़ज़ब है ढा रहा काला विकास का चश्मा

तुम तो कुत्तों की तरह भिड़ गये हो आपस में
उसने तो सिर्फ़ उछाला विकास का चश्मा

दहाड़ ख़त्म हो गयी न जाने कितनों की
ज़बान पर जडा़ ताला विकास का चश्मा

किसी भी दूसरे अंधे को क्यों नहीं दे दें
बहुत दिन हमने सँभाला विकास का चश्मा

कितने घपले हुए, घोटाले भी देख जरा
यही यही है हवाला विकास का चश्मा

गरचे मिलता है फ्री में तो कोई देर न कर
दर्जनों जा के उठा ला विकास का चश्मा

कई दिनों से मेरे पेट में चूहे कूदें
कब दिखायेगा निवाला विकास का चश्मा

लगे है पूरे कुएँ में पड़ी है भाँग यहाँ
हर तरफ़ मैंने खँगाला विकास का चश्मा