भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नज़र में वो सब की मुहाज़िर रहा है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
नज़र में वो सब की मुहाज़िर रहा है
कि सिजदे में उस का झुका सिर रहा है
ग़मों की कमी थी कभी जिंदगी में
मगर ग़म हमें ढूंढ़ता फिर रहा है
उजाले की कोई किरण है न बाक़ी
अँधेरा बहुत हर तरफ घिर रहा है
रही जिंदगी की कहानी अधूरी
भटकता हमेशा मुसाफ़िर रहा है
फँसी आज तूफ़ान में टूटी कश्ती
कहीं कोई तिनका नहीं तिर रहा है
बना एक मूरत परस्तिश जो कर ली
कहें लोग उस को कि काफ़िर रहा है
शिकायत करें रब से या ज़िंदगी से
ये गुरबत में कैसा कहर गिर रहा है