भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी और माँ / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
त्रिभुवन में घूम रही धरती
धरती के सीने पर कोसी
मटमैले फटे दुपट्टे-सी
बहते-बहते उड़ती जाती
है अन्तरिक्ष में फर-फर-फर
इस दुनिया में जैसे सबकी
अपनी-अपनी माता होती
वैसे ही सबकी अपनी-अपनी
एक नदी भी होती है
जो दूर सहरसा से आकर
मण्डी-डबवाली में बोरे
ढोता है उसकी आँखों में
बसता त्रिलोक का अन्तरिक्ष
बसती त्रिकाल की यादें हैं
यादों में माँ की मटमैली
धोती-सी उड़ती कोसी है