Last modified on 29 सितम्बर 2018, at 11:19

नफ़रत की ये आग बुझाने आ जाओ / अजय अज्ञात

 
नफ़रत की ये आग बुझाने आ जाओ
उल्फ़त का इक दीप जलाने आ जाओ

ग़म देने या खुशियों का पैग़ाम लिए
या फिर कोई और बहाने आ जाओ

हानि धर्म की हर सू होती जाती है
अब तो ‘माधव' धर्म बचाने आ जाओ

विष के साग़र खूब पिये हैं ‘मीरा' ने
अब तो ‘कान्हा' रूप दिखाने आ जाओ

तुम जानो ये कौन क़ियामत आई है
मुझ को मेरे ‘राम' बचाने आ जाओ