Last modified on 30 नवम्बर 2008, at 00:02

नियति / मरीना स्विताएवा

निर्धन हूँ मैं और नश्वर-
अच्छी तरह मालूम है तुम्हें यह ।
प्रशंसा का तुम बोलते नहीं हो एक भी शब्द ।
पत्थर हो तुम और मैं एक गीत
स्मारक हो तुम और मैं एक चिड़िया ।

अर्थहीन होता है मई का महीना
काल की विराट आँखों के सामने ।
दोष न दो मुझे
मैं तो बस चिड़िया हूँ
मुझे मिली है नियति भारहीन ।

रचनाकाल : 16 मई 1920

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह