भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पतझड़ी उमर / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय बहुत कम रहा पास में
लेकिन काम बहुत बाकी है।

पथ के साथी मेरे सारे
एक-एक कर छूट रहे हैं;
जगते रहे साथ जो तारे
एक-एक कर टूट रहे हैं।
अस्ताचल की ओर सूर्य, बस
पूनम का चंदा बाकी है।1।

लोक-चलन कहता है मुझसे
अब मैं ले लूँ कंठी-माला;
घूमूँ नंगे बदन, पहन कर
केवल पीला एक दुशाला।
पर मेरा मन पहने अब भी-
वस्त्र रेशमी है, खाकी।2।

अभी नहीं पतझड़ी उमर को
मैंने बिल्कुल ही माना है;
मेरे भीतर का बाना तो,
अभी बसंती ही बाना है।
मेरे पैरों में चलने की
शक्ति भरी धरती-माँ की है।3।

12.4.85