भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर्वत जैसे लगते हैं बेकार के दिन / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
पर्वत जैसे लगते हैं बेकार के दिन
हम भी काट रहे हैं कारागार के दिन
रोशनदानों पर मकड़ी के जाले हैं
उतर गये हैं भीतर तक अँधियार के दिन
मैंने पूछा कब तक देखूँ चाँद तुझे
वो बोला जब तक हैं ये दीदार के दिन
चारों तरफ़ दिखे केवल कोरोना ही
कितने दर्दीले हैं ये संहार के दिन
लाशों के अंबार लगे हैं दुनिया में
देख लिये दुनिया ने हाहाकार के दिन
कान फटे जाते है झूठे बोलों से
याद बहुत आते हैं वो ऐतबार के दिन
मन में यह विश्वास हमारे है लेकिन
जल्दी ही लौटेंगे फिर से प्यार के दिन