Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:37

पानी, प्यास से सिखाया जाता है / एमिली डिकिंसन

पानी, प्यास से सिखाया जाता है,
भूमि- बह गए समुद्रों से ।

देश निकाला- मानसिक यन्त्रणा से-
शांति- अपने युद्धों के द्वारा बताई जाती है-
प्रेम, स्मृति के साँचे से-
पक्षी, हिम से ।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे