भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीड़ा पकड़े चले पंथ पर / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीड़ा पकड़े चले पंथ पर
पानी-
पवन-
प्रलाप भोगते;
आगे-पीछे-दायें-बायें
ठौर ठिकाना-
जगह टोहते;
सत् का
‘पहुँचा’ पकड़ ना पाए;
सत् के सम्मुख खड़े बँबाए।

रचनाकाल: १९-०२-१९७९