भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेट के कहे / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेट के कहे
भाँवर के-से पाँव
चलते ही रहे
पेट के कहे

हाथों ने जब किया विरोध
भीतर के आदम ने
दिया नहीं क्रोध
ऐसे भी आए लमहे
पाँव चलते ही रहे

तोड़ दूँ धमनियों का पुल ?
अरे ! कहाँ से लाऊँ ?
शक्ति वह अतुल
क़दम-क़दम मुँहबाए
अजदहे
पाँव चलते ही रहे
पेट के कहे