भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पैंगोलिन / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पैंगोलिन की जीभ लम्बी होती है
पैंगोलिन की काया का कवच बड़ा मज़बूत होता है
झेल सकता है गोली की आग।
पैंगोलिन के दांत नहीं होते
फिर भी अपनी खुरदरी लम्बी जीभ से
चट कर जाता है चींटियों का वर्ग
यों पैंगोलिन
जंगल की सन्तान है
पर अब
पैंगोलिन
कहीं बड़ी इमारतों में आ बैठा है
पहचानो तो?