भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यासे भौंरों को अमराई देता हूँ / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
प्यासे भौंरों को अमराई देता हूँ
तपते मौसम को पुरवाई देता हूँ
शिद्दत से महसूस करो उनकी पीड़ा
दिल वालों को पीर पराई देता हूँ
ख़्वाबों में तो मेरा आना-जाना है
कैसे कहते हो तन्हाई देता हूँ
जो क़ुर्बान वतन पर अपने हो जाते
उनको मैं सौ बार बधाई देता हूँ
रोक न पाया कोई जाने वाले को
नम आँखों से मगर विदाई देता हूँ
उनके आगे बस रख दिया था आईना
दुश्मन जैसा उन्हें दिखाई देता हूँ