Last modified on 18 जनवरी 2017, at 17:16

प्रथम पोलैन्ड में प्रचन्ड है मचायौ युद्ध / नाथ कवि

प्रथम पोलैन्ड में प्रचन्ड है मचायौ युद्ध,
कर भय भीत बिश्ब ताकत जमा की है।
फ्रांसहु पै जीत की पताका फहराय दीनी,
धुरी-2 कीनी लीनी सुधहुँ रसा की है॥
टैंक तारपीडो तोप बम बरसाय चुकौ,
चूकौ नहीं ‘नाथ’ बात साथ वीरता की है।
जल थल गगन त्रिलोक में मचाई धूम,
गैस के प्रयोग की लड़ाई त हूँ बाकी है॥