भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रार्थना होता जीवन / प्रेमशंकर रघुवंशी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मत उलझो
जैसे कि
निश्चिंत होने के बावजूद
उलझते शंका में
या अनुभव करते
शोर-शराबों में
अथवा गंतव्यों की तरफ़ चलते
बियाबान जंगलों में
सुलझना चाहो तो
इस तरह सुलझो
जैसे कि रुई का रेशा-रेशा
पोनी से वस्त्र बनने तक
या कि भाप से बादल
बादल से बरसता पानी
या प्रणय सिंध में
नहाते विकार
अथवा ध्वनि से स्वर
स्वर से प्रार्थना होता जीवन।