भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़साना अब कोई अंजाम पाना चाहता है / हुमेरा 'राहत'
Kavita Kosh से
फ़साना अब कोई अंजाम पाना चाहता है
तअल्लुक़ टूटने को इक बहाना चाहता है
जहाँ इक शख़्स भी मिलता नहीं है चाहने से
वहाँ ये दिल हथेली पर ज़माना चाहता है
मुझे समझा रही है आँख की तहरीर उस की
वो आधे रास्ते से लौट जाना चाहता है
ये लाज़िम है कि आँखें दान कर दे इश्क़ को वो
जो अपने ख़्वाब की ताबीर पाना चाहता है
बहुत उकता गया है बे-सुकूनी से वो अपनी
समंदर झील के नज़दीक आना चाहता है
वो मुझ को आज़माता ही रहा है ज़िंदगी भर
मगर ये दिल अब उसे को आज़माना चाहता है
उसे भी ज़िंदगी करनी पड़ेगी ‘मीर’ जैसी
सुख़न से गर कोई रिश्ता निभाना चाहता है