Last modified on 30 सितम्बर 2018, at 13:33

फ़़ोन पर उन से मुलाक़ात हुआ करती है / अनु जसरोटिया

फ़़ोन पर उन से मुलाक़ात हुआ करती है
बातों बातों में बसर रात हुआ करती है

लोग सूखे से तड़पते हैं मगर अपने यहां
रात-दिन अश्कों की बरसात हुआ करती है

जिन पे बरसात हसीं तौहफ़ों की होती थी कभी
उन पे अब ता’नों की बरसात हुआ करती है

भूल कर भी न कभी प्यार किसी से करना
ज़िन्दगी वाक़िफ़ें-सदमात हुआ करती है

जब भी लिखती हूं ग़ज़ल कोई नई तो उसकी
लफ़्ज़े-अल्लह से शुरुआत हुआ करती है

रु-ब-रु जिन से मुलाक़ात हुआ करती थी
उन से ख़ाब्बों में मुलाक़ात हुआ करती है