भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूली है मटर / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
फूली है मटर लाल-लाल
पियराई सरसों के बीच से
उठे कुछ
नए सवाल।
गाँव है, सो खेती का
करनी, बसुली, पिलास
रामा का, खन्ती का
पूछती सुबह
बूढ़ी शाम से —
काकी कुछ है, आटा-दाल।
कहने को अलसी है
जो है इसी से है
मत काटो तुलसी है
घर, आँगन घोड़े की पीठ पर
तुम चलते कछुवे की चाल।
दिन तो आकाश चढ़ा
रात ही निरक्षर है
जाने क्या लिखा-पढ़ा
मौसम से आए
सब चले गए
एक हमीं थे, जो —
बने ढाल।