भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल अब शाख़ से झड़ता-सा नज़र आता है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


फूल अब शाख़ से झड़ता-सा नज़र आता है
ठाठ पत्तों का उजड़ता-सा नज़र आता है

और ले चल कहीं, ऐ दोस्त! हरेक घर से यहाँ
एक कंकाल उघड़ता-सा नज़र आता है

दूरियाँ लाख हों, मिलते ही निगाहें उनसे
प्यार पहले का उमड़ता-सा नज़र आता है

इसके आगे भी कोई राह गई होगी ज़रूर
हर मुसाफ़िर जहां अड़ता-सा नज़र आता है

यों तो खिलते हैं उन्हें देखके आँखों में गुलाब
दिल में काँटा कहीं गड़ता-सा नज़र आता है