भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बंद कमरों में कै़द रहता हूँ / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
बंद कमरों में कै़द रहता हूँ
चाँद तारों से बात करता हूँ
घर में भीगा रुमाल रख आया
आप से मुस्करा के मिलता हूँ
सिर्फ़ कमरे की दिवारें ही नहीं
दिल भी भीतर से साफ़ रखता हूँ
एक मेरी भी यही कमजोरी
बेालता कम हूँ अधिक सुनता हूँ
आपका वक़्त क़ीमती है बहुत
इसका भी मैं ख़याल रखता हूँ
आप कितना मुझे उठायेंगे
अपनी औक़ात मैं समझता हूँ
जब से आँखों की रोशनी है गयी
तेरी तस्वीर लिए फिरता हूँ