Last modified on 4 मई 2025, at 12:29

बड़ा शोर है कुछ सुनाई न देता / डी. एम. मिश्र

बड़ा शोर है कुछ सुनाई न देता
अँधेरे में कुछ भी दिखाई न देता

जो महफ़ूज़ होती मेरी जां, मेरी जां
मदद के लिए मैं दुहाई न देता

सही बोलने की सज़ा पा रहा हूँ
ये ज़ालिम ज़माना रिहाई न देता

मुझे सिर्फ़ इतनी शिकायत है उससे
ज़हर देता पर बेवफ़ाई न देता

कहीं कुछ न कुछ बात होगी यक़ीनन
नहीं तो वो इतनी सफ़ाई न देता

कुआँ है इधर तो उधर भी है खांई
वहाँ हूँ जहाँ कुछ सुझाई न देता

लहू हो गया होता पानी जो मेरा
तो दिल मेरा इतनी ढिठाई न देता

ख़ुदा मेरे जज़्बे रवां हैं अभी तक
मैं लड़ता जो मुझको बुढ़ाई न देता