Last modified on 24 दिसम्बर 2009, at 01:38

बतियाता रहता हूँ उसी से / शलभ श्रीराम सिंह

उसकी समझ में
नहीं आती मेरी बातें
फिर भी
उसी से बतियाता रहता हूँ
दिन-रात।

बतियाता रहता हूँ
शायद पकड़ में आ जाए उसकी
मेरी कोई बात,
उसकी कोई बात
समझ में आ जाए मेरी।

उसकी हँसी और उसकी उदासी
यही नहीं होंगी उस दिन
जिस दिन
समझ लेंगे हम
एक-दूसरे की बातें।


रचनाकाल : 1992, मसोढ़ा