भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदलाव / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा
Kavita Kosh से
मैं चुप नहीं बैठ सकती
पर लडऩा भी नहीं चाहती
मैं किसी भी मौसम में रुकना नहीं चाहती
पर जलना भीगना ठिठुरना भी नहीं चाहती
मैं पाना तो बहुत कुछ चाहती हूँ
पर पाने के लिए कुछ भी खोना नहीं चाहती
मैं आसमान तक जाना चाहती हूँ
पर उडऩा नहीं चाहती
मैं छूना तो धरती के उस छोर को भी चाहती हूँ
पर एक कदम चलना नहीं चाहती
मैं चाहती हूँ कोई बड़ा उलट फेर
पर उसके लिए मैं करना कुछ नहीं चाहती
सिवाय कविता लिखने के
कविता के साथ, काम भी करना होगा बदलाव के लिए