भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत हमने खोया, बहुत हमने पाया / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
बहुत हमने खोया, बहुत हमने पाया
जो सच पूछिए फिर भी जीना न आया
बिखरती गयी रंग की फुलझड़ी-सी
ये किसने बहारों का घूँघट उठाया!
जहाँ से हुई थीं अलग अपनी राहें
वहीं से हुई एक दोनों की छाया
किसीकी तड़प, बेबसी, कुछ न पूछो
भुला भी चुका है, भुला भी न पाया
गुलाब! एक दुनिया में घायल नहीं तुम
नहीं किसको काँटों ने हँसना सिखाया!