भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाग़ों में टहलता अन्धेरा / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
बाग़ों में टहलता
अन्धेरा।
धूल फाँकता, धुआँ उड़ाता
चिड़ियों के पंख फड़फड़ाता
डाँक रहा गाँव का
सबेरा।
आधी उज्जर, आधी करिया
साँय-साँय करती दुपहरिया
ख़ाली घर
भूतों का डेरा।
पत्तों की वर्दियाँ उछाले
फूलों से साँप को निकाले
है कोई बावरा
सपेरा।