भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे आँसू तेरी हँसी का
मेरे आँसू मेरी हँसी से साथ हो
तो कोई बात हो

तब काट लूँ
चाहे जितनी अंधेरी रात हो

हँसती रहे जि़न्दगी
दिन हो चाहे रात हो

तू मैं डूबे हों प्यार में
और बूँद-बूँद बरसात हो

खूब हों बातें
बातों में प्यार की बात हो

तो कोई बात हो