Last modified on 29 अप्रैल 2012, at 15:03

बादल / देवेन्द्र आर्य

बस यही दो चार लोटा जल ,
और क्या देगा हमें बादल ?

पड़ गए हैं पट्टीदारी में,
आदमी, पर्वत, नदी, जंगल ।

चुप्पियाँ ही दे सकें शायद,
मौन के बड़बोलेपन का हल ।

देह पानी की तरह थिर है ,
मन है पानी की तरह चंचल ।

शहर में सब खैरियत तो है ?
आप ! गोरखपूर में, पैदल ?

मुझसे होने से रहीं ग़ज़लें,
कौन पारे बैठ के काजल ।

है ग़ज़ल मेरे लिए खुरपी ,
जल रहे खलिहान में दमकल ।