भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादि छवो रस व्यँजन खाइबो बादि नवो रस मिश्रित गाइबो / दास
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बादि छवो रस व्यँजन खाइबो बादि नवो रस मिश्रित गाइबो ।
बादि जराय प्रजँक बिछाय प्रसून धने परि पाइ लुटाइबो ।
दासजू बादि जनेस गनेस धनेस फनेस रमेस कहाइबो ।
या जग मे सुखदायक एक मयँकमुखीन को अँक लगाइबो ।
दास का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।