भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुत-ए-ख़ाक हूँ मैं बनूँगा – मिटूँगा / फूलचन्द गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुत ए खाक हूँ मैं बनूँगा – मिटूँगा
चलूँगा – रुकूँगा, रुकूँगा – चलूँगा

मैं सूरज नहीं हूँ, न ही माहो अंजुम
दिया हूँ, घरों में जलूँगा – बुझूँगा

समन्दर की लहरों में हैं मुल्क़ मेरा
इसी ख़तरे सू में जिऊँगा – मरूँगा

मोहब्बत की आतिश में महफूज़ हूँ मैं
कि चिनगारियों-सा उठूँगा – गिरूँगा

अज़ल से तज़रबात इफ़लास के हैं
इन्हीं की ग़ज़ल मैं कहूँगा – पढ़ूँगा