भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोलो गम / प्रेमशंकर रघुवंशी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बोलो भाई बोलो गम
अब तो शेष रहे हम तुम !
बोलो भाई बोलो गम !!
चोर बड़ा या नंगा ऊँचा
है न किसी से कोई कम !
उन्हें सिर्फ़ ख़ुद की चिंता है
चाहे जग हो नरम गरम !
रहबर तो दाख़िल-दफ़्तर हैं
रखे जहाँ पर एटम बम !
सबके लिए सोचते हैं हम
इसीलिए चिंता हरदम !